कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के दुर्गावती मे शनिवार को दो बजे जनसंवाद यात्रा के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान दुर्गावती पहुंचे और जनता से रूबरू होकर जनता की समस्याओं से अवगत हुए। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने जनता से कहा कि कोरोना काल में सतर्क रहने की जरूरत है। कोरोना महामारी से निपटने के लिए जिले में पूर्ण तैयारी कर ली गई है ऑक्सीजन और दवा के अभाव में किसी को मरने नहीं दिया जाएगा ।लेकिन इस महामारी में जनता से मैं करबद्ध प्रार्थना करता हूं कि सरकार के द्वारा कोरोना के लिए बने गाइडलाइन का पालन अवश्य करें जिससे आप और आपका परिवार सुरक्षित रह सके।
बिहार में नीतीश कुमार की सरकार कोरोना काल में कोई कोताही न हो इसके लिए पूरे बिहार में तैयारी कर ली है तथा सतर्कता से काम ले रही है। यूरिया खाद की समस्या पर उन्होंने कहा कैमूर में खाद का रैक आया हुआ है सभी जगह खाद पहुंचाने का काम किया जा रहा है खाद के अभाव में किसी की फसल को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। साथ ही हो रहे धान की खरीद में उसीना और अरवा के समस्याओं का समाधान निकाल लिया गया है।
किसानों का धान हर हाल में खरीदा जाएगा। जिसके लिए सरकार के द्वारा बनाई गई एजेंसीया काम कर रही हैं ।किसी भी किसान का धान बिना खरीदे बाकी नहीं रह जाएगा ।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 193