कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के दुर्गावती बाजार मे रामगढ़ विधानसभा के विधायक सुधाकर सिंह ने सभा आयोजित कर क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल है. सिर्फ बंद करना ही सरकार की नीति है कभी कुछ बंद करते हैं कभी कुछ बंद करते हैं और इस समय अरवा चावल बंद कर दिए हैं जिसकी मार किसानों को झेलनी पड़ रही है अरवा उसिना चावल के चक्कर में किसानों का धान खलिहानों में पड़ा हुआ है कोई उसे खरीदने वाला नहीं है वहीं उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल है।

कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है लेकिन आज तक न तो स्वास्थ्य कर्मियों को बहाल किया गया है न ही जिले में जो मशीन उपलब्ध कराई गई है उसे चलाने के लिए कोई टेक्नीशियन की व्यवस्था की गई है इसलिए जब करोना की तीसरी लहर आएगी तो अस्पतालों में उससे निपटने के लिए संसाधन एवं कर्मचारी दोनों का अभाव है इसलिए लोग सतर्क रहें मास्क लगाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें क्योंकि कोरोना महामारी से बचाव ही सबसे बड़ा उपाय है ।






























