सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता -उपेन्द्र पांडेय
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के भगवानपुर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया उपेंद्र पांडेय ने शपथ लेने के बाद पहली बार नए वर्ष के शुभ अवसर पर मंत्रोच्चार के साथ पूजन करने के बाद फीता काटकर पंचायत भवन में प्रवेश किया. पंचायत भवन में प्रवेश करने के बाद उन्होंने कहा कि सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. वहीं उन्होंने कहा कि पंचायत का प्रत्येक व्यक्ति हमारे लिए एक समान है और मैं सब का सेवा करूंगा सब के सुख दुख में कंधे से कंधे मिलाकर चलने का काम करूंगा.

बता दें कि कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया उपेंद्र पांडेय के द्वारा शपथ लेने के बाद 1 जनवरी 2022 को पूजन करने के बाद फीता काटकर पंचायत भवन में प्रवेश किया। इस मौके पर पंचायत भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया था। वही इस कार्यक्रम मे मुखिया के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में उनके कार्यकर्ता उपस्थित थे.
पंचायत भवन में प्रवेश के बाद मुखिया ने कहा कि सरकार की जो भी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं उन्हें प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का मैं काम करूंगा किसी के साथ किसी भी तरह का भेदभाव नहीं करूंगा हमारे लिए पंचायत के सभी जनता एक समान है किसी के भी सुख दुख में उसके कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करूंगा. वही इनके समर्थकों में नव वर्ष के इस पावन अवसर पर इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर काफी खुशी देखे गए लोगों के द्वारा ताली बजाकर गगनभेदी नारे भी लगाए गए.
Author: News Lemonchoose
Post Views: 183





























