किशनगंज :ठाकुरगंज रेलवे कॉलोनी क्लब ने रोमांचक मुकाबले 1 रन से जीत की हासिल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि


किशनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लिग 2021-22 ए डिविजन का आज तीसरा मुकाबला रेलवे कॉलोनी क्लब ठाकुरगंज बनाम कजलामनी क्रिकेट क्लब सीनियर के बीच 25-25 ओवरों का खेला गया ।जिसमें रेलवे कॉलोनी क्लब ठाकुरगंज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 9 विकेट पर 186 रन बनाए। जिसमें सुधीर कुमार ने 47 रन एवं गुड्डू कुमार ने 38 रन बनाए ।

वही कजलामनी क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए शमशेर उर्फ लालू ने दो विकेट एवं सादिक ने दो विकेट हासिल किए। 187 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कजलामनी क्रिकेट क्लब ने 9 विकेट के नुकसान पर 25 ओवर में 185 रन बनाए और 1 रन से मैच हार गई।

जिसमें धीरज कुमार ने 70 रन एवं रोहित ने 25 रनों का योगदान दिया ।वही रेलवे कॉलोनी क्लब ठाकुरगंज की ओर से गेंदबाजी करते हुए धीरज ने तीन विकेट एवं सुधीर कुमार ने दो विकेट हासिल किए ।ऑलराउंड परफॉर्मेंस 47 रन एवं दो विकेट लेने वाले रेलवे कॉलोनी क्लब ठाकुरगंज के सुधीर कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

मैन ऑफ द मैच सुधीर कुमार को जिले के वरिष्ठ खिलाड़ी राजा राम महतो ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया ।आज के अंपायर फैजल खान एवं तारकेश्वर पोद्दार थे ।वहीं स्कोरर की भूमिका गुल फराज ग्राउंड मैन हैबिट ने निभाई । उक्त जानकारी टूर्नामेंट के संयोजक वीर रंजन के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई ।
















किशनगंज :ठाकुरगंज रेलवे कॉलोनी क्लब ने रोमांचक मुकाबले 1 रन से जीत की हासिल