किशनगंज :एसएसबी कैम्प में 58वें स्थापना दिवस कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

फरिंगोला स्थित एसएसबी कैम्प में सोमवार को एसएसबी 12वीं बटालियन के द्वारा 58वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिता सहित कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। कार्यक्रम का उदघाटन कमांडेंट ललित कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।स्थापना दिवस के मौके पर कमांडेंट श्री कुमार ने कहा कि एसएसबी देश की सुरक्षा में तैनात तो रहती है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान सीमा पर एसएसबी चौकसी बरते हुए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को निभा रही थी।

सीमा की सुरक्षा को लेकर सतत प्रयासरत रहती है।इंडो नेपाल बॉर्डर पर भी एसएसबी के जवान कर्तव्य व निष्ठा के साथ अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही है। डिप्टी कमांडेंट वीरेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि एसएसबी का 58 वां स्थापना दिवस मनाया गया है। उन्होंने कहा कि एसएसबी जवान आकांक्षाओं व सरकार की योजनाओं को पूरा करते हुए अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन को लेकर सदैव तत्पर रहती है।कार्यवाहक कमांडेंट ने कहा कि एसएसबी सीमा पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को रोकने व तस्करी पर अंकुश लगाए जाने को लेकर भी सदैव तत्पर रहती है।

इस अवसर पर नृत्य, संगीत, कुर्सी रेस, जलेबी रेस, दौड़, रस्सी दौड़ आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें एसएसबी के अधिकारी, जवान व बच्चे शामिल हुए।जिसमे प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में डिप्टी कमांडेंट विजय कुमार, डॉक्टर दीपक कुमार, सहायक कमांडेंट पदम् सिंह मीणा, एसबीआई के मैनेजर सुमित कुमार आदि मौजूद थे।
















सबसे ज्यादा पड़ गई