किशनगंज/ रणविजय
जिले के पौआखाली नगर पंचायत वार्ड संख्या सात अंतर्गत शीशागाछी मोहल्ले में सोमवार की अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे आगजनी की घटना में दो लोगों का तीन घर जलकर राख हो गया है।इस घटना में दो मवेशी भी जलकर मर गए हैं तथा एक मवेशी आग से बुरी तरह झुलस गया है। पीड़ितों के अनुसार करीब सात लाख रुपये मूल्य की सम्पत्ति आग में जलकर स्वाहा होने की बात बताई गई है।
वहीं पीड़ित गृहस्वामी ने इस घटना के पीछे रंजिश का सन्देह जताते हुए इसे साजिश के तहत हुई घटना बताया है।हालांकि घटना की खबर पौआखाली पुलिस को मिलते रात्रि गस्ती पर निकले गश्ती पुलिस पदाधिकारी एएसआई संजय कुमार यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवम बचाव कार्य में जुट गए थें।

इधर पुलिस एवम स्थानीय लोगों की सतर्कता से आग की लपटें दूसरे घरों तक पहुंचने से बच गई,किन्तु इस बीच दो व्यक्तियों के तीन घर आग में जलकर पूरी तरह स्वाहा हो गए।आगजनी में घर सहित,घर मे रखा सामान,नकद करीब पचास हजार रुपया,कपड़े व अनाज और मवेशी आदि राख में तब्दील हो गया हैं।
उधर प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ितों में जुबेर आलम पिता स्व0जफर आलम एवम मोहरबी बेगम पति स्व0 जफर आलम वार्ड संख्या सात साकिन शीशागाछी, थाना पौआखाली शामिल हैं।वहीं घटना के सम्बंध में पीड़ित जुबेर आलम ने बताया है कि जब उनके घर मे आग लगी तब वे अपने घर मे सो रहे थे,इसी दौरान आग की लपटें तथा धुँआ के कारण उनकी नींद खुली तो देखा चारों ओर आग लगी हुई है।
वहीं वे बाहर निकलने के लिए दरवाजा खोलने का प्रयास किए लेकिन दरवाजे पर बाहर से ताला लगा होने के कारण वे खिड़की से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। पीड़ित जुबेर आलम ने घटना को लेकर पौआखाली थाना में आगजनी का आरोप दो व्यक्तियों पर लगाते हुए लिखित आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष केडी यादव ने बताया कि मामले में पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 204






























