कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के जगजीवन स्टेडियम में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के सभी विद्यालयों के चयनित छात्र खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिए. इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में चैनपुर विधानसभा के विधायक अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमां खान उपस्थित रहे ।मंत्री ने कहा कि सरकार शिक्षा और खेल को लेकर बेहद गंभीर है सरकार के द्वारा खेल को प्रोत्साहित करने के लिए अनेकों कदम उठाए जा रहे हैं वहीं शिक्षा के क्षेत्र में भी सरकार बेहतर कार्य कर रही है.

बच्चों को स्कूल जाने आने में परेशानी हो रही थी तो सरकार के द्वारा साइकिल का वितरण किया गया जिससे बच्चों को आने-जाने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो खेल को लेकर भी सरकार हर पहलू पर काम कर रही है ।प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन करने के लिए जिला स्तर पर जिले के सभी विद्यालयों के छात्रों का खेल कूद प्रतियोगिता कराया जा रहा है ।जिससे प्रतिभाशाली छात्रों का चयन कर उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए. इस मौके पर सभापति जैनेंद्र आर्य, जिला खेल पदाधिकारी, डीडीसी कुमार गौरव एडीएम कैमूर, सहित काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।
Post Views: 175