खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
नाबालिग लड़की व बालिक युवतियों की सुविधा के लिए स्वयंसेवी संस्था सिनी के सहयोग से खोरीबाड़ी थाने में नए चाइल्ड फ्रेंडली कॉर्नर खोला गया । इसका उद्घाटन गुरुवार को एडिशनल एसपी मनोरंजन घोष ने फीता काटकर किया। इस मौके पर एडिशनल एसपी मनोरंजन के अलावा, सीआई सुदीप्त सरकार, खोरीबाड़ी थाना प्रभारी सुमन कल्याण, एएसआई देवाशीष सरकार , खोरीबाड़ी बीडीओ निरंजन बर्मन ,बीएमओएच सैफुल आलम सहित पुलिस कर्मी मौजूद थे।
इस दौरान एडिशनल एसपी मनोरंजन घोष ने किसी प्रकार की असुविधा होने पर सिनी के हेल्पलाइन नंबर ( 1098 ) पर संपर्क करने का संदेश देते हुए उन्होंनेमहिलाओं को छेड़छाड़ के खिलाफ न सिर्फ खड़े होने की हिम्मत दी बल्कि उन्होंने छेड़छाड़ की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए बात कही।
उन्होंने मौजूद युवतियों को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचलों के बारे में खोरीबाड़ी थाना के प्रभारी सुमन कल्याण व उक्त हेल्पलाइन नंबर पर सूचना देने को कहा।
Post Views: 158