कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
बैंकों के निजीकरण को लेकर दक्षिण बिहार मध्य ग्रामीण बैंक के अलावे अन्य बैंक भी है हरताल पर वही बैंक कर्मीयों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा हैं. सभी बैंक कर्मियों द्वारा सरकार से मांग किया जा रहा है कि बैंकों में निजीकरण न किया जाए इसे लेकर भभुआ बाजार में बैंक कर्मियों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया . बैंक कर्मियों ने कहा कि कोरोना काल में भी दक्षिण मध्य बिहार ग्रामीण बैंक का कार्य बेहतर रहा है. गरीब एवं छोटे छोटे लोगों को कर्ज देकर उन्हें व्यवसाय करने में सहयोग किया गया है लेकिन बैंक के इतना सराहनीय कार्य करने के बाद भी सरकार का जो निर्णय है वह गलत है बैंकों का निजीकरण नहीं होना चाहिए इसके विरोध में 2 दिन तक हम लोग हड़ताल पर रहेंगे.





























