किशनगंज /इरफान
पोठिया थाना क्षेत्र के विभिन्न आदिवासी टोलों व चौक-चौराहों पर शराब के विरुद्ध पोठिया थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने विशेष छापेमारी के दौरान 750 एम एल विदेशी शराब एक ग्लेमर बाइक के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।पोठिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार देर सन्ध्या तीनो युवकों को थाना क्षेत्र के सालबगान आदिवासी टोला मोड़ से गिरफ्तार किया गया है।तीन में से 2 युवकों की पहचान सालबगान गाँव व एक युवक की पहचान रामगंज बंगाल के रुप मे हुई है।
उन्होंने बताया कि बुधवार सन्ध्या शराब के विरुद्ध पोठिया थाना की पुलिस विशेष छापेमारी अभियान चलाते हुए बिहार-बंगाल बॉर्डर व अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही थी,इसी दौरान जब सालबगान संथाल टोला मोर के पास पहुंचा तो बंगाल की ओर से एक एक गलमेर बाइक पर तीन युवक हो-हल्ला करते हुए आ रहे थे,जब उनलोगों को जांच हेतु रोका गया तो,वे लोग भागने लगे,जिसे सशत्र बल द्वारा पकड़ा गया,जांच के दौरान बाइक चला रहे सागर सरकार (19)पिता नंदो सरकार साकिन सालबगान के पास से ऑफिसर चॉइस 375 एमएल की एक बोतल,व नूरेन् विस्वाश (25) पिता नंदो सरकार साकिन् रामगंज के पास से ऑफिसर चॉइस 375 एमएल की एक बोतल बरामद हुई।
साथ ही तीसरे युवक प्रशांतो सरकार (26) पिता शरद सरकार साकिन सालबगान के मुहं से शराब की गंध आ रही थी,तत्पश्चात तीनो पकड़ाए युवक व ग्लेमर बाइक,व विदेशी शराब के साथ स्वास्थ्य केंद्र पोठिया लाया गया,जहां मेडिकल जांच में नूरेन् विश्वास व प्रशांतो विश्वास दोनों के रिपोर्ट में अल्कोहल लेने की पुष्टि चिकित्सक द्वारा की गई।वहीं मेडिकल जांच में सागर सरकार को अल्कोहल का सेवन नहीं करने और नशे की हालत में नही पाया गया।
पुलिस ने सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
Post Views: 131