नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास
नेहरू युवा केंद्र नवादा( युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय), भारत सरकार के तत्वाधान में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन अशोका इन रिजॉर्ट नवादा में किया गया ।
भाषण प्रतियोगिता का विषय राष्ट्र निर्माण एवं देश भक्ति रखा गया था | इस प्रतियोगिता में नवादा जिले के सभी 14 प्रखंडों के युवाओं की सहभागिता रही | कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई | कार्यक्रम की अध्यक्षता सुश्री ईशा गुप्ता (जिला युवा अधिकारी), नवादा द्वारा की गई | इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं निर्णायक मंडल के रूप में पंजाब नेशनल बैंक नवादा के वित्तीय साक्षरता प्रमुख श्री सुबोध कुमार, श्री मनमोहन कृष्ण( अधिवक्ता व्यवहार न्यायालय नवादा सह हिंदुस्तान समाचार पत्र के वरीय संवाददाता) एवं सुमन सौरभ (सचिव बिहार सेवा संस्थान) की मौजूदगी रही ।
कार्यक्रम में प्रथम विजेता मनीष कुमार, द्वितीय विजेता मिथुन कुमार ,तृतीय विजेता नीतीश कुमार रहें | प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को क्रमश ₹5000 ₹2000 एवं ₹1000 की राशि व मोमेंटो प्रदान किया गया | कार्यक्रम में प्रथम विजता 21 दिसंबर को पटना में राज्यस्तरीय भाषण प्रतियोगिता में नवादा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। राज्य स्तर से चुने गए विजेता राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय युवा दिवस पर बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे ।
कार्यक्रम जिले भर से अपने अपने प्रखंडों से चुनकर आए लगभग 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया | सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया | कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के लेखा लिपिक मुरारी लाल एमटीएस मनीष कुमार गिरि व सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं युवा मंडल के सदस्य उपस्थित रहें। |
Post Views: 145