हनुमान जी इस मंदिर में है पत्नी के साथ विराजमान । दर्शन करने से पति पत्नी विवाद हमेशा के लिए होता है खत्म

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

धर्म/डेस्क

हनुमान जी का अपनी पत्नी के साथ एक बहुत ही दुर्लभ फोटो है। उनका मंदिर खम्मम, आंध्र प्रदेश में है

क्या आपको पता था, कि मारुति की शादी हो चुकी थी !!

जब आप मारुति नाम लेते हैं, तो आप अन्य देवताओं की तरह, बिना पत्नी के साथ अकेले दिखाई देंगे। अगर आप उन्हें सपत्नी देखना चाहते हैं, तो आपको आंध्र प्रदेश के खम्मम जिले में जाना होगा। यहां मारुति का एक प्राचीन मंदिर है। यह एकमात्र मंदिर है। जहां मारुति अपनी पत्नी के साथ है।

मारुति की शादी क्यों हुई?

किंवदंती है कि जब मारुति अपने गुरु सूर्य से विद्या सीख रहें थे, तो उसने उसे 9 में से 5 विद्या सिखाई, लेकिन शेष 4 विद्याओं को सीखने के लिए उसे विवाह करना होगा, वह शर्त थीं, मारुति, जिसने जीवन भर ब्रह्मचारी रहने की कसम खाई थी, बहुत बेचैन हो गये । शिष्य को दुविधा में देखकर सूर्य देव ने कहा, तुम मेरी पुत्री से विवाह कर लो। सूर्य देव की पुत्री सुवर्चला एक तपस्वी थीं। मारुति से शादी करने के बाद, सरवाचल वापस तपस्या करने चली गयी । इस प्रकार मारुति ने विवाह की शर्त पूरी की और ब्रह्मचर्य का पालन भी किया। पराशर संहिता में मारुति के विवाह का उल्लेख है।


यदि कोई विवाहित जोड़ा खम्मम में आता है और मारुती युगल के दर्शन करता , तो यह माना जाता है कि युगल में प्रेम, खुशी और शांति से जीवन यापन करेगा ।

हनुमान जी इस मंदिर में है पत्नी के साथ विराजमान । दर्शन करने से पति पत्नी विवाद हमेशा के लिए होता है खत्म