किशनगंज :पोठिया स्वास्थ्य केंद्र में कोविड वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

SHARE:

किशनगंज /इरफान

पोठिया स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ के.पी सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड में कोविड वैक्सीनेशन के 2nd(द्वितीय) डोज को सफल बनाने को लेकर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की गई।बताते चलें कि नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर राज्य सरकार की एडवाइजरी के बाद जिला व प्रखंड अलर्ट मोड में आ गया है।

प्रखंड में वैक्सीन् के दूसरे डोज के टीकाकरण कवरेज बढ़ाने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा फ़ोकस किया जा रहा है।इसके साथ ही सभी कोविड व्यवस्थाओं का मॉक ड्रिल भी किया जाएगा।प्रखंड में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलेगा,4 से 14 दिसंबर तक टिका का महाअभियान चलेगा।जिसके तहत स्वास्थय विभाग द्वारा लगभग 27 हजार 214 लोगों को टिका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।प्रखंड में अबतक कुल 1 लाख 61 हजार 262 लोगों का टिकाकरण हो चुका है।इसमें प्रथम डोज पाने वालों की संख्या 1 लाख 16 हजार 540 ओर द्वितीय डोज 44 हजार 722 हैं।






पोठिया स्वास्थ्य केंद्र के बीएचएम सुनील कुमार ने बताया प्रखंड में 4 से 14 दिसम्बर तक चलने वाली टिकाकरण महाअभियान की सफलता के लिए‘एक अधूरा,दो से पूरा’की थीम पर दूसरी डोज के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।इसके लिए फ्रंट लाइन वर्कर्स को जिम्मेवारी दिया गया है।जिसको लेकर आशा कार्यकर्ता,एएनएम,आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाएं व जीविका दीदियों लोगों को जागरूक कर रही है।ऐसे लोग जिनको दूसरी डोज दी जानी है उनको चिन्हित कर जागरूक किया जा रहा है।उन्होंने कहा,प्रखंड प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों के सामूहिक प्रयास से लोगों में टीकाकरण के प्रति जागरूकता आई है,और लोग टीकाकरण के लिए आगे आ रहे हैं।यह बहुत ही अच्छी बात है क्योंकि लोग टीका लगाकर ही कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षित रह सकते हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई