कैमूर: डीएम की अध्यक्षता में ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित कामगारों के निबंधन में प्रगति लाने हेतु जिला स्तरीय बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी कैमूर की अध्यक्षता में ई-श्रम पोर्टल पर अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी असंगठित कामगारों के निबंधन में प्रगति लाने हेतु जिला स्तरीय बैठक की गई. जिसमें डीएम द्वारा कई निर्देश दिये गए.डीएम ने कहा सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से असंगठित कामगारों के डेटाबेस तैयार कराया जा रहा है .


जिसके तहत कैमूर जिले में निबंधन कराने हेतु कुल 5,45,000 का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 1,71,000 पूरा हो गया है . निबंधन केवल CSC/VLE के माध्यम से किया जाना है. वैसे असंगठित कामगारों का निबंधन किया जाना है जो EPF और ESIC से आच्छादित नही है, और Incom Tax नही पे करते है, जिनकी उम्र 16 वर्ष से 59 वर्ष के बीच है. ये निबंधन बिल्कुल नि:शुल्क है. इसके लिये मात्र आधार कार्ड और बैंक के खाता की आवश्यकता है. भविष्य में जो भी कामकरो का सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिलेगा इसी पोर्टल के माध्यम से मिलेगा.






इस बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे. बैठक में सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई , जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान), जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद भभुआ एवं मोहनिया, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी (एनआईसी), जिला प्रबंधक जीविका , जिला समन्वयक सीएससी सहित अन्य लोग उपस्थित थे .






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






कैमूर: डीएम की अध्यक्षता में ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित कामगारों के निबंधन में प्रगति लाने हेतु जिला स्तरीय बैठक आयोजित