देश/डेस्क
मिज़ोरम में 12 घंटे के अंदर दो भूकंप आए । जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 5.1 थी जिसमे कई भवनों सहित चर्च को भी नुकसान पहुंचा है ।मिजोरम के मुख्य मंत्री जोरमथांगा ने कहा कि नुकसान का आंकलन करने के लिए संबंधित विधायक और ज़िला प्रशासन को निर्देश दिया गया है ।सीएम ने प्रधान मंत्री और गृह मंत्री को धन्यवाद दिया है कि उन्होंने संकट की घड़ी में सभी प्रकार की सहायता देने का आश्वासन दिया है ।

दूसरी तरफ प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि मिज़ोरम में आए भूकंप की स्थिति पर मैंने मिज़ोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा जी से बातचीत की। केंद्र की तरफ से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है ।

मालूम हो कि भूकंप से अभी किसी के मौत कि कोई खबर नहीं है लेकिन भवनों को काफी नुकसान पहुंचा है ।
Post Views: 191