चीन को आर्थिक मोर्चे पर सबक सिखाने के लिए भारत ने कसी कमर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

राजेश दुबे

चीन को आर्थिक मोर्चे पर सबक सिखाने के लिए केंद्र ने अलग अलग मंत्रालयों को आदेश जारी किया है ।जिसके बाद ऐसे 250 सामानों की सूची तैयार की गई है जिनका आयात चीन से होता है । जानकारी के मुताबिक इस सूची में घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ साथ खिलौने सहित अन्य उत्पाद है ।

मालूम हो कि 20 सैनिकों के शहादत के बाद चीन के खिलाफ देश भर में जगह जगह चीनी उत्पाद की होली जलाई जा रही है और विरोध प्रदर्शन जारी है ।जिसके बाद केंद्र सरकार ने भी अहम फैसला लिया है ।वहीं महाराष्ट्र सरकार ने 5000 करोड़ के तीन प्रोजेक्ट जिनका टेंडर चीनी कंपनियों को मिला था उसपर तत्काल रोक लगा दिया है साथ ही बीएसएनएल सहित अन्य सरकारी कंपनियों में भी चीनी उपकरण के उपयोग पर अब रोक लगाने के लिए सरकार ने कमर कस लिया है ।

केंद्र के साथ साथ कई राज्य सरकारों ने भी चीन से आयातित वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाने की राह पर चल चुकी है ताकि चीन को आर्थिक मोर्चे पर सबक सिखाया जा सके 

चीन को आर्थिक मोर्चे पर सबक सिखाने के लिए भारत ने कसी कमर