किशनगंज :कृषि कानूनों को वापस लिए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अब्दुल करीम

जिला कांग्रेस कार्यालय किशनगंज में आज विधायक  इजहारूल हुसैन की अध्यक्षता में कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने के बाद जश्न मनाया गया। इस मौके पर विधायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा की कांग्रेस पार्टी समस्त देश के किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर किसान विरोधी कानून के खिलाफ में महा प्रदर्शन कर सरकार को यह कानून वापस लेने के लिए मजबूर किया ।

जिसके परिणाम स्वरूप आज देश के किसानों को राहत मिली है। विधायक ने कहा कि यह काला कानून जो गलत बना था उसमे सैकड़ों किसानों ने अपने जानों की कुर्बानी दी व शहीद हो गए, इनको शहीद का दर्जा दिया जाए और सरकार से अपील किया कि जिस तरह से आपने किसान विरोधी कानून को वापस लेने का काम किया है ठीक उसी तरीके से NRCऔर CAA को वापस लेकर देशवासियों को अमन और इंसाफ का पैगाम दे।

            




इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अधिवक्ता ईरशाद हयात, नगर अध्यक्ष अरुण साह, व्यवसाय प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ज़ुल्फ़कार अहमद ,वरिष्ट कांग्रेसी सजल कुमार,अल्पसंख्यक अध्यक्ष शमशीर अहमद, महिला अध्यक्ष शाहजहाँ, युवा नेता निशु, युवा नेता तौसीफ अंज़र ,छात्र संघ नेता अमन रेज़ा,अधिवक्ता कैफ़ी तबरेज़, युवा नेता अमित बासक, शकील बाबू युवा नेता मुज़ककीर,, युवानेता बिट्टू, युवा नेता गुलज़ार,युवा नेता अमजद बाबू,रोज़ी बेगम,अहतसाम भाई आदी सेंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।




आज की अन्य खबरें पढ़ें :
















किशनगंज :कृषि कानूनों को वापस लिए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न