डेस्क / न्यूज लेमनचूस
देश में सदी का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण लग चुका है । गुजरात ,राजस्थान , हरियाणा ,कश्मीर में ग्रहण दिखाई पड़ा है ।ग्रहण काल में नंगी आंखों या फिर साधारण चस्मे , एक्सरे प्लेट से सूर्य को देखने की कोशिश ना करे ।
दिन के 3 बज कर 4 मिनट पर ग्रहण समाप्त होगा । ग्रहण काल में भोजन या जल ग्रहण नहीं करना चाहिए ।बीमार या बच्चे लोगो को इसमें छूट है ।राम नाम का जाप इस दौरान करते रहे ।राम नाम के जाप से सभी कष्टों का निवारण होगा ।न्यूज लेमन चूस






























