नवादा :जिले में बीते 24 घंटे में एक की मौत,8 हुए घायल

SHARE:

नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु

नवादा जिले में पिछले 24 घंटा के अंदर जमीनी विवाद और सड़क हादसे में 1 की हो गई मौत वहीं 8 लोग घायल हो गए हैं। हिसुआ थाना के केशवपुर गांव के निकट मैजिक और ट्रैक्टर में सीधी टक्कर हो जाने से मैजिक पर सवार व्यक्ति की इलाज के दौरान नवादा सदर अस्पताल में मौत हो गई ।

वहीं जमीनी विवाद में अकबरपुर थाना के भनैल गांव में 3 राजावली के गरीबा गांव में तीन, दादा नगर के चौधरी नगर में नाली का पानी खोलने पर हुए विवाद में दो लोग घायल हो गए हैं।सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है ।











आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई