पटना/बेतिया/गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज और बेतिया जिलों में जहरीली शराब पीने से बीते 36 घंटे के दौरान 18 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में शराबबंदी के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में हुई मौतों के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। गोपालगंज में 10 और बेतिया में आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अस्पतालों में अब भी गंभीर हालत में कई मरीज भर्ती हैं। कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गयी है।
नेपाल और उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे गोपालगंज जिले के मोहम्मदपुर पंचायत के मोहम्मदपुर गांव और कुशहर, तुरहा टोला में बीते दिन जहरीली शराब पीने से दस लोगों की मौत हुई थी। इसी प्रकार गुरुवार को बेतिया में भी आठ लोगों की मौत हुई है। मृतकों के परिजनों ने इन मौतों का कारण जहरीली शराब बताया है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है ।वहीं जिला प्रशासन के द्वारा लोगो से मेडिकल जांच करवाने की अपील की गई है ।गोपालगंज जिला अधिकारी ने मौत की पुष्टि की है ।
बेतिया जिले में आठ मृतकों की पहचान बच्चा यादव, महाराज यादव, हनुमंत सिंह, मुकेश पासवान, जवाहर सहनी, उमा साह, रमेश सहनी और राम प्रकाश राम के रूप में हुई है।मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ और एसडीएम ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शराब बेचने वाले कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी शुरू हो गई है। इस मामले में महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनकी निशानदेही पर शराब कारोबारियों के घर पर छापेमारी चल रही है। पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड की टीम भी है। हालांकि, गोपालगंज जिले में 10 लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने एक मृतक के घर से भी देसी शराब भी बरामद किया था।
इस बीच बिहार के भाजपा कोटे के मंत्री जनक राम ने इसे विपक्ष का साजिश बताया है। अपने गृह क्षेत्र से मौत की खबर मिलते ही बैकुंठपुर पहुंचे बिहार के खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने इसे विपक्ष की साजिश करार दिया है। गृह जिले में लोगों की मौत के सवाल पर जनक राम ने कहा कि शराबबंदी कानून को विफल करने के लिए विपक्ष इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहा है।जनक राम ने कहा कि विकास के खिलाफ कुछ लोगों द्वारा कुचक्र रचा जा रहा है और बिहार सरकार को बदनाम करने के लिए ऐसी साजिश रची जा रही है। मंत्री ने कहा कि इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए, ताकि जो कुचक्र रचने वाले लोग हैं, चाहे वह किसी स्तर का अधिकारी हो या फिर जनप्रतिनिधि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।
विपक्ष ने सरकार को घेरा
शराब की वजह से हुई मौत के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ,नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के ऊपर जम कर निशाना साधा है।लालू यादव ने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम दो शब्द संवेदना के भी प्रकट नहीं करेंगे’
‘संवेदना से संरक्षित शराब माफिया खफा हो जाएगा’।वहीं तेजस्वी यादव ने कहा एनडीए सरकार और तीन नंबर पार्टी के मुखिया को इन मौतों से कोई फर्क नहीं पड़ता। यही नहीं तेजस्वी ने 35 लोगो के मौत का दावा किया और कहा कि किसी की सनक से बिहार में कागजों पर शराब बंदी है अन्यथा खुली छूट है क्योंकि ब्लैक में मौज और लूट है ।
बिहार में कथित शराब से मौत पर लालू का तंज
‘
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- Pk को जेल तो मैं भिजवा कर ही रहूंगा : डॉ संजय जायसवाल(भाजपा सांसद )पटना:जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर की परेशानी बढ़ गई है।मालूम हो कि चंपारण में बदलाव यात्रा के दौरान भाजपा सांसद संजय जायसवाल के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर सांसद डॉ जायसवाल … Read more
- किशनगंज:सीमावर्ती क्षेत्र में चलाया गया विशेष जांच अभियानकिशनगंज/प्रतिनिधि एसपी के निर्देश पर शनिवार की रात्रि व रविवार की सुबह जिले के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष समकालीन अभियान चलाया जा रहा है।सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में विशेष चौकसी बढ़ाई गई है।अंतरराष्ट्रीय, … Read more
- किशनगंज: साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति को 72 हजार 91 रुपए की राशि दिलवाई गई वापसकिशनगंज/प्रतिनिधि साइबर थाना की तत्परता से ठगी की गई राशि 72 हजार 91 रुपए की राशि पीड़ित को शनिवार की शाम को वापस दिलवाई गई।कसेरापट्टी रोड निवासी युवक के बैंक खाते से 14 … Read more
- किशनगंज:जलने से घायल महिला की इलाज के दौरान हुई मौत,जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/प्रतिनिधि सदर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 22 पुराना खगड़ा की रहने वाली इलाजरत महिला राधा देवी 29 वर्ष की मौत रविवार को इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में हो गई।मृतक महिला … Read more
- किशनगंज:थाना अध्यक्ष विकास कुमार को दी गई भावभीनी विदाई,नव पदस्थापित थाना अध्यक्ष का किया गया स्वागतरणविजय /पौआखाली जियापोखर के निवर्तमान थानाध्यक्ष विकास कुमार का तबादला अररिया जिला पुलिस बल में हो जाने तथा जिला से विरमित किए जाने के बाद रविवार को थाना परिसर में विदाई सह सम्मान … Read more
- किशनगंज: डीआरएम ने किया किशनगंज रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण,दिए जरूरी निर्देशकिशनगंज/प्रतिनिधि कटिहार रेल मंडल के डीआरएम किरेंद्र नरा ने रविवार को किशनगंज रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने स्टेशन की व्यवस्था का जायजा लिया।जिसमे यात्रियों को दी जाने वाली … Read more
- “मां”के अपमान से आहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध।किशनगंज/पोठिया/राज कुमार कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मंच से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता जी के लिए अपशब्द कहे जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में गहरी नाराजगी देखने को मिली। कार्यकर्ताओं ने … Read more
- बिहार के 54 शिक्षकों को मिला ‘टीचर ऑफ द मंथ’ अवार्ड, मध्य विद्यालय लोहागाड़ा के मो. मज़हरुल हक भी सम्मानितबहादुरगंज। बिहार में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग द्वारा ‘टीचर ऑफ द मंथ’ अवार्ड की घोषणा की गई। इस बार … Read more
- ‘माँ’ को गाली देने के विरोध में बिहार भाजपा महिला मोर्चा ने निकाला आक्रोश मार्च, राहुल गांधी-तेजस्वी यादव के खिलाफ की गई नारेबाजीजब तक राहुल-तेजस्वी माफी नहीं मांगेंगे तब तक विरोध जारी रहेगा: पूजा कपिल मिश्रा राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ नहीं, ‘महिला अपमान यात्रा’: धर्मशीला गुप्ता एक माँ को गाली देकर राहुल गांधी … Read more
- भारत-नेपाल सीमा पर बड़ी कार्रवाई: भारी मात्रा में कद्दू का बीज जब्त, 6 तस्कर आरोपी गिरफ्तारटेढागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत टेढागाछ स्थित 12वीं बटालियन माफी टोला एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम … Read more
- राष्ट्रीय खेल दिवस पर शतरंज प्रतियोगिता आयोजितराष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन (खेल विभाग) के सौजन्य से जिला शतरंज संघ के तत्वावधान और इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स अकादमी के सहयोग से स्थानीय खेल भवन-सह-व्यायामशाला में शतरंज … Read more
- गायत्री परिवार द्वारा ढेकसरा में भव्य गोष्ठी का किया गया आयोजन किशनगंज /प्रतिनिधि प्रज्ञा अभियान शांतिकुंज हरिद्वार अखिल विश्व गायत्री परिवार युग निर्माण योजना मथुरा के संस्थापक एवं संचालक वेद मूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्री राम शर्मा आचार्य एवं वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा के … Read more
- उच्च माध्यमिक विद्यालय कोचाधामन में खेल-कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजनकोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय कोचाधामन के प्रांगण में खेल-कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान कबड्डी, वालीबाल, दौड़, समेत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर … Read more
- शिक्षक गुलाम रब्बानी के स्थानान्तरण पर विदाई समारोह का हुआ आयोजनबहादुरगंज/किशनगंज/निशांत शारीरिक शिक्षक गुलाम रब्बानी वर्ष 2007 मध्य विद्यालय नटुवापाडा बहादुरगंज में पदस्थापित थे।जिनका स्थानान्तरण उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगलबाडी प्रखंड कोचाधामन हो जाने पर विद्यालय परिवार की ओर से भाव भीनी विदाई दी … Read more
- बहादुरगंज अंचल कार्यालय में जनता दरबार हुई आयोजित, जमीन सबंधित 08 मामलों का किया गया निष्पादनबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत जिला पदाधिकारी किशनगंज के निर्देश पर बहादुरगंज अंचल कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जहां अंचल कार्यालय में आयोजित जनता दरबार के दौरान अंचल क्षेत्र के जमीन संबंधित 29 … Read more
- किशनगंज:टोटो वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति हुआ जख्मी, इलाज के दौरान हुई मौतबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत बहादुरगंज ठाकुरगंज मुख्य मार्ग एन एच 327 ई पर गुणा समेशर गावँ के समीप सड़क किनारे लगी तेल टैंकर के चालक को अज्ञात तेज रफ्तार टोटो ने टक्कर मार दी। जहां … Read more
- एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब ,विधान सभा चुनाव में प्रचंड जीत का कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्पमो मुर्तुजा /ठाकुरगंज/किशनगंज विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने शनिवार को ठाकुरगंज प्रखंड के ऐतिहासिक गांधी मैदान से चुनावी बिगुल फूँक दिया। कार्यकर्ता सम्मेलन के रूप में आयोजित इस भव्य … Read more
- गनियाबाड़ी में फल-सब्जियों के मूल्य संवर्धन पर प्रशिक्षण का हुआ आयोजन।किशनगंज/पोठिया/राज कुमार डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय, अर्राबाड़ी, किशनगंज द्वारा अंगीकृत गाँव गनियाबाड़ी में कुपोषण उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत फल एवं सब्जियों के मूल्य संवर्धन अवसरों पर एकदिवसीय प्रशिक्षण-सह-प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम … Read more
- अंचल में भूमि विवाद निपटारे को लेकर जनता दरबार, ग्रामीणों को मिला त्वरित समाधान का भरोसा।किशनगंज/पोठिया/राज कुमार भूमि विवादों के त्वरित और निष्पक्ष समाधान के उद्देश्य से शनिवार को पोठिया अंचल सभागार कक्ष में अंचलाधिकारी मोहित राज की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दरबार … Read more