नवादा :बिजली का कटिया निकालने से मना करने पर युवक को लोगो ने पीटा,अस्पताल में भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु

बिजली की कटिया (टोका) निकालने की वजह से हुई मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ।

घटना जिले के वीआईपी कॉलोनी की है।जहा गौरव कुमार को मोहल्ले के कुछ लोगों ने पीट दिया ।पीड़ित ने बताया कि संतोष ,मुन्ना एवं 10-15 लोगो ने उसके साथ पिटाई की।गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

जहां उसका इलाज किया जा रहा है ।पीड़ित ने बताया की मारपीट करने वाले लोगों द्वारा बार बार इसके बिजली का टोका निकाल दिया जाता था और आज भी यही कर रहे थे ,जिससे मना करने पर लोगो ने उसकी पिटाई कर दी।पिटाई से युवक को गंभीर चोट आई है एवं शरीर पर जगह नहीं जख्म के निशान बन गए है हालाकि चिकित्सको के मुताबिक वो खतरे से बाहर है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा :बिजली का कटिया निकालने से मना करने पर युवक को लोगो ने पीटा,अस्पताल में भर्ती

error: Content is protected !!