Search
Close this search box.

नवादा :देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा के लिए नवादा के बाजारों में खरीदारों की उमड़ी भीड़, दुकानदारों के चेहरे खिले

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु

कार्तिक कृष्ण पक्ष अमावस्या के दिन रात्रि में शुभ मुहूर्त के अवसर पर लोग धन की देवी मां लक्ष्मी और कल्याण के देवता गणेश की पूजा की तैयारी जोर शोर से कर रहे हैं। लोग अपने घरों को फूलों से छोटे-छोटे रंगीन बल्ब के लड़ियों से सजा रहे हैं , केला के पेड़ों से तोरण द्वार बना रहे हैं ।

दिन में अभी बाजार में लोग गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा, घर कुंडा भरने के लिए सात प्रकार के अनाज और लकड़ी का बना हुआ घर कुंडा ,फल फूल
मिठाइयां आदि खरीद रहे हैं।

व्यापारी आज के दिन अपना खाता बही पुराना त्याग कर नया शुरू करते हैं ।नया खाता बही कलम आदि खरीद कर ले जा रहे हैं ।जिसकी रात में पूजा की जाएगी ।लोग मिट्टी के दिया और सजावट के सामान भी खरीद कर ले जा रहे हैं।दीपावली को लेकर बाजार में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है और सभी दीपावली की अंतिम तैयारियों में जुटे हुए हैं।

[the_ad id="71031"]

नवादा :देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा के लिए नवादा के बाजारों में खरीदारों की उमड़ी भीड़, दुकानदारों के चेहरे खिले

× How can I help you?