नवादा :समाजसेवी ने भतीजी के जन्मदिन पर गरीब बच्चो के बीच कपड़े और मिठाई का किया वितरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा/ रामजी प्रसाद एवं कुमार रिंकू

समाजसेवी द्वारा भतीजी के जन्मदिन पर गरीब बच्चो के बीच कपड़े और मिठाई का वितरण कर जन्मदिन मनाया गया। समाज सेवी श्याम देव द्वारा भतीजी स्तुति श्री के जन्मदिन पर दिवाली के दिन गरीब परिवारों के बच्चों को कपड़े, पटाखे देकर और मिठाई खिलाकर अपने भतीजी के दीर्घायु होने की कामना की गई

श्याम देव ने बताया कि आज दिवाली का दिन है ।आज के दिन गरीब परिवार अपने बच्चों को न तो मिठाई खिला सकते थे और ना पटाखे खरीद सकते। इसलिए उन्होंने अपनी क्षमता के अनुसार गरीब के बच्चों के चेहरे पर कुछ मुस्कान लाने का प्रयास किया है ।समाजसेवी की इस पहल की सभी लोग सराहना कर रहे है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा :समाजसेवी ने भतीजी के जन्मदिन पर गरीब बच्चो के बीच कपड़े और मिठाई का किया वितरण

error: Content is protected !!