भारत में प्रवेश करने के दौरान पुलिस ने एक बांग्लादेशी युवक को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

पश्चिम बंगाल की फांसीदेवा पुलिस ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में एक बंगलादेशी युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बंगलादेशी युवक का नाम सुरेश राय (30) है। वह बांग्लादेश के ठाकुरगांव का निवासी है। इस संबंध में दार्जिलिंग जिले के ग्रामीण डीएसपी अचिंत्य दास गुप्ता ने बताया कि फ़ांसीदेवा प्रखंड अंतर्गत बांग्लादेश सीमा के कालूजोत इलाके में फ़ांसीदेवा पुलिस द्वारा गश्त की जा रही थी।






इस दौरान उक्त युवक कालूजोत इलाके में घूम रहा था। पुलिस को संदेह होने पर उनसे पूछताछ की गयी और संतोषजनक जवाब न मिल पाने पर उक्त युवक को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया ।आरोपी के पास से बांग्लादेश के 310 टका भी बरामद किया है। पुलिस की पूछताछ में उक्त युवक ने पुलिस के समक्ष यह स्वीकार किया है कि वह बंगलादेशी नागरिक है। वह अवैध तरीके से भारत में प्रवेश किया था।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






भारत में प्रवेश करने के दौरान पुलिस ने एक बांग्लादेशी युवक को किया गिरफ्तार