Vaccine Century: 100 करोड़ लक्ष्य हासिल करने पर तिरंगे के रंगों की रोशनी में जगमगाए लालकिला सहित 100 स्मारक 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

भारत ने आज कोरो ना के खिलाफ जारी लड़ाई में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। तेज गति से चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान की बदौलत 100 करोड़ लोगो को टीका लगाने का लक्ष्य भारत ने हासिल किया है ।जिसके बाद पूरे देश में उत्साह का माहौल है । दुनिया के सबसे बड़े और सबसे तेज टीकाकरण अभियान में 100 करोड़ खुराक देने का ऐतिहासिक मुकाम हासिल करने के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा देश भर में स्थित 100  स्मारकों को तिरंगे के रंग में रोशन किया गया है।

हुमायूं का मक़बरा

ऐसा उन कोरोना योद्धाओं के सम्मान और कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में किया जा रहा है जिन्होंने कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई में अहम योगदान दिया है।

खजुराहो

 
तिरंगे के रंगों में रोशन किए जा रहे 100 स्मारकों में यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल – दिल्ली में लाल किला, हुमायूं का मकबरा और कुतुबमीनार, उत्तर प्रदेश में आगरा का किला और फतेहपुर सीकरी, ओडिशा में कोणार्क मंदिर शामिल है ।

कोणार्क सूर्य मंदिर

वहीं तमिलनाडु में ममल्लापुरम रथ मंदिर, गोवा में सेंट फ्रांसिस ऑफ असीसी चर्च, मध्य प्रदेश में खजुराहो, राजस्थान में चित्तौड़ और कुंभलगढ़ के किले, बिहार में प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के अवशेष और गुजरात में धोलावीरा (हाल ही में विश्व विरासत का दर्जा दिया गया) शामिल हैं।मालूम हो कि 100 करोड़ खुराक देने के बाद भारत चीन के साथ एक अरब खुराक देने वाला दुनिया का दूसरा देश बन गया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






Vaccine Century: 100 करोड़ लक्ष्य हासिल करने पर तिरंगे के रंगों की रोशनी में जगमगाए लालकिला सहित 100 स्मारक