मुंबई : अभिनेत्री अनन्या पांडे पहुंची एनसीबी दफ्तर ,आर्यन ड्रग्स मामले में एनसीबी कर रही है पूछताछ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मुंबई : आर्यन खान ड्रग्स केस में एनसीबी के जांच का दायरा धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है और आज एनसीबी ने अभिनेत्री अनन्या पांडे को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया । जिसके बाद अनन्या पांडे एनसीबी दफ्तर पहुंच गई है ।अभिनेत्री अनन्या के साथ उनके पिता चंकी पांडे भी मौजूद है ।मालूम हो कि बीते 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रही क्रूज से आर्यन खान को गिरफ्तार किया था।उसके बाद से आर्यन खान सहित अन्य लोग जेल में है । मुंबई सेशंस कोर्ट के द्वारा आर्यन खान की जमानत को रद्द कर दिया गया है और आर्यन के वकील हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर करने की प्रक्रिया में जुटे हुए हैं।

वहीं अब एनसीबी ने जांच का दायरा और आगे बढ़ाते हुए अभिनेत्री अनन्या अनन्या पांडे को पूछताछ के लिए बुलाया है ।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनन्या और आर्यन के बीच हुए व्हाट्सएप चैट को लेकर उनसे पूछताछ हो सकती है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कई घंटों तक व्हाट्सएप चैट हुई है । पूछताछ के दौरान एनसीबी की महिला अधिकारी भी मौजूद हैं और अनन्या से पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है। इस पूछताछ में एनसीपी को क्या हाथ लगता है यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा लेकिन एनसीपी के अधिकारी समीर वानखेडे जिस तरह से बॉलीवुड से जुड़े ड्रग्स माफियाओं पर कार्रवाई कर रहे हैं उसकी जितनी सराहना की जाए कम है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






मुंबई : अभिनेत्री अनन्या पांडे पहुंची एनसीबी दफ्तर ,आर्यन ड्रग्स मामले में एनसीबी कर रही है पूछताछ