भारत ने 100 करोड़ वैक्सीन की खुराकें लगाने की महत्वपूर्ण उपलब्धि की हासिल ,पीएम मोदी ने कहा ये उपलब्धि भारत के प्रत्येक नागरिक की

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

भारत ने 100 करोड़ वैक्सीन की खुराकें लगाने की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर लिया है। जिसके बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में इस उपलब्धि को देश वासियों एवं कोरोना योद्धाओं तथा स्वास्थ्य कर्मियों को समर्पित करते हुए कहा कि आज 21 अक्टूबर, 2021 का ये दिन, इतिहास में दर्ज हो गया है।

उन्होने कहा भारत ने अब से कुछ देर पहले 100 करोड़ वैक्सीन डोज का आंकड़ा पार कर लिया है। 100 साल में आई सबसे बड़ी महामारी का मुकाबला करने के लिए, देश के पास अब 100 करोड़ वैक्सीन डोज का मजबूत सुरक्षा कवच है ।पीएम मोदी ने कहा ये उपलब्धि भारत की है, भारत के प्रत्येक नागरिक की है।

पीएम ने कहा देश की वैक्सीन मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों, वैक्सीन ट्रांसपोर्टेशन में जुटे कर्मयोगियों, वैक्सीन लगाने में जुटे हेल्थ सेक्टर के प्रोफेशनल्स, सभी का आभार व्यक्त करता हूं ।वहीं भारत के 100 करोड़ वैक्सीनेशन डोज़ का आंकड़ा पार करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरएमएल अस्पताल में वैक्सीनेशन सेंटर पर स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ बातचीत की और उन्हें बधाई दी साथ ही उनका उत्साह वर्धन किया है ।

वहीं इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे देश को बधाई देता हूँ।
अनेकों चुनौतियों को पार कर इस महायज्ञ में अपना योगदान देने वाले सभी वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं व स्वास्थ्यकर्मियों का आभार व हर व्यक्ति की सुरक्षा व स्वास्थ्य हेतु संकल्पित मोदी जी का अभिनन्दन करता हूँ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






भारत ने 100 करोड़ वैक्सीन की खुराकें लगाने की महत्वपूर्ण उपलब्धि की हासिल ,पीएम मोदी ने कहा ये उपलब्धि भारत के प्रत्येक नागरिक की