नवादा :पांचवे चरण में पकरीबरावां प्रखंड में 24 अक्टूबर को होगा चुनाव ,तैयारी पूरी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अंतर्गत पकरीबरावां प्रखंड में पांचवें चरण में मतदान की प्रक्रिया निर्धारित है ।मतदान की तिथि 24 अक्टूबर 2021 और मतगणना की तिथि 26 और 27 अक्टूबर 2021 निर्धारित है । डीपीआरओ नवादा ने बताया कि कुल मतदान केंद्रों की संख्या 258 है जिसमें 35 सहायक मतदान केंद्र हैं। यहां पंचायतों की कुल संख्या 16 है। जिला परिषद का 2 सदस्य और कुल निर्वाचन योग्य पदों की संख्या 502 है। पकरीबरावां प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 45 हजार 631 है जिसमें पुरुष मतदाता 76 हजार 274 और महिला मतदाता 69 हजार 349 है यहां ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 8 है।







श्री यशपाल मीणा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने पकरीबरावां के देवधा कृषि कॉलेज मे ईवीएम की कमिश्निंग कार्य का निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए। ईसीआई के दक्ष और अनुभवी इंजीनियरों के द्वारा कमिश्निंग का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अंतर्गत पहली बार ईवीएम मशीन के माध्यम से 4 पदों की मतदान की प्रक्रिया कराई जा रही है। इसमें मुखिया, वार्ड मेंबर पंचायत समिति के सदस्य और जिला परिषद के सदस्य का निर्वाचन ईवीएम मशीन के माध्यम से किया जा रहा है। पंच और सरपंच का निर्वाचन मतपत्र और मतपेटियों के माध्यम से हो रहा है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा :पांचवे चरण में पकरीबरावां प्रखंड में 24 अक्टूबर को होगा चुनाव ,तैयारी पूरी