किशनगंज :डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने मतगणना केंद्र का लिया जायजा,दिए जरूरी निर्देश

SHARE:

मतदान कर्मियों द्वारा जमा करवाया जा रहा है ईवीएम एवं बैलट बॉक्स

किशनगंज /राजेश दुबे

बिहार पंचायत चुनाव के चतुर्थ चरण एवं किशनगंज में प्रथम चरण में दस पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ ।मतदान समाप्त होने पर जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त अंतिम मत प्रतिशत आंकड़ा निम्न प्रकार रहा है पुरुष, लगभग 69.03%,
महिला , लगभग 74.50%,कुल प्रतिशत लगभग 71.73% ।

मतदान समाप्ति के तुरंत बाद सभी पीसीसीपी मजिस्ट्रेट अपने अपने संबद्ध बूथ के ईवीएम और बैलेट बॉक्स के साथ स्ट्रॉन्ग रूम सभी सामग्री जमा करने हेतु देर रात तक पहुंचते रहे। वहीं डीएम डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा बाजार समिति ,पुलिस लाइन जाकर संग्रहण दल की तैयारियो का जायजा लिया गया।

रात्रि 9 बजे कई बूथ से विभिन्न पद के ईवीएम और मत पेटिका जमा करने बज्रगृह पहुंचे मतदान अधिकारी सभी सामग्री,डायरी के साथ ईवीएम और बैलेट बॉक्स बारी बारी से जमा करवा रहे थे। रात्रि में ही मतगणना की तैयारियो का भी जिलाधिकारी ने जायजा लिया और उनके द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :