किशनगंज : नदियों के रौद्र रूप को देखते हुए बुलाई गई एसडीआरएफ की टीम, पानी में फंसे लोगो को निकालने में जुटी एसडीआरएफ

SHARE:

किशनगंज /राजेश दुबे

जिले में हो रही लगातार बारिश से नदियां उफान पर हैं और कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो चुके हैं। नदियों के रौद्र रूप को देखते हुए जल स्तर पर जिला प्रशासन के द्वारा निगरानी रखी जा रही है ।

बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम पूर्णिया एवं पटना से बुलाई गई है। एसडीआरएफ के कर्मियों के द्वारा बाढ़ में फंसे लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है । गौरतलब हो कि जिले के दिघलबैंक बहादुरगंज ,ठाकुरगंज, पोठिया ,टेढ़ागाछ ,कोचाधामन प्रखंडों में लगातार बारिश से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है ।जिले में बहने वाली महानंदा, मेची, रतुआ, कंकई सहित तमाम नदियां उफान पर है।नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई गांव में नदी का पानी प्रवेश कर चुका है जिससे लोग घर छोड़ कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को मजबुर है।

मूसलाधार बारिश से लोगो को जरूरी सुविधा प्रदान करने में जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है। कई प्रखण्ड में वर्षापात से आम जनों को हुई कठिनाई और उन्हें जलमग्न क्षेत्र से सुरक्षित बाहर निकालने हेतु जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश सुबह से सक्रिय है।

पूर्णिया से दो एसडीआरएफ की टीम और पटना से भी एसडीआरएफ की एक कंपनी को बुलवाया गया।
एसडीआरएफ की टीम ने टेढ़ागाछ और किशनगंज प्रखंड में जाकर वर्षा जल में फसे लोगो को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया ।संभावित बाढ़ की स्थिति पर जिला प्रशासन लगातार निगरानी कर रही है।लोगो को आवश्यक सुविधा मुहैया कराए जाने हेतु संबधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :