Search
Close this search box.

पंचायत चुनाव :किशनगंज में 62.5% हुआ मतदान,महिलाओं ने पुरुषों को पछाड़ा ,मतदान में आगे रही महिला मतदाता

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि


पंचायत आम निर्वाचन 2021 के चौथे चरण में किशनगंज प्रखंड के लगभग सभी मतदान केंद्र पर मतदान निर्धारित समय 07 बजे पूर्वाह्न से प्रारंभ होकर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान समाप्त होने तक जारी रहा। प्रातः 07 बजे के पूर्व लगभग सभी मतदान केंद्र पर मॉक पोल करके दिखाया गया। जिला नियंत्रण कक्ष के द्वारा प्रातः 05 बजे से दूरभाष पर मतदान प्रक्रिया की जानकारी लिया गया तथा आ रही कतिपय समस्याओं का निराकरण करवाया गया। बता दें कि किशनगंज के 10 पंचायतों के विभिन्न पदों हेतु आज सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच मतदान करवाया गया ।

घने बादल और धीमी वर्षा के बीच मतदान प्रक्रिया में मतदाताओं का भरी उत्साह रहा। जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा कंट्रोल रूम में बैठकर जायजा भी लिया गया ।साथ ही, वर्षापात का भी जायजा लिया गया।यथा आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाते हुए लोगो को राहत प्रदान करने का जायजा लिया गया।मालूम हो कि पंचायत आम निर्वाचन 2021 के चतुर्थ चरण किशनगंज में 05 बजे अपराह्न तक कुल 62.5% मतदाताओं ने मतदान किया । मतदान करने में महिलाएं आगे रहे और उत्साहित होकर महिलाओं ने मतदान किया है ।आज हुए मतदान में पुरुष, लगभग 59.3% वहीं
महिला , लगभग 65.7% मतदान किया है ।जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रंजीत कुमार द्वारा कहा गया कि मत प्रतिशत की संख्या अभी भी बढ़ सकती है क्योंकि अभी भी कई जगह मतदान की प्रक्रिया जारी है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






पंचायत चुनाव :किशनगंज में 62.5% हुआ मतदान,महिलाओं ने पुरुषों को पछाड़ा ,मतदान में आगे रही महिला मतदाता

× How can I help you?