नवादा : नदी की तेज धार में बह गया मजदूर,24 घंटे बाद भी नहीं मिला शव, प्रशासनिक स्थिलता से लोग नाराज

SHARE:

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के हिरामन बीघा गांव के 55 वर्षीय मजदूर योगेंद्र माली पंचाने नदी पार करने के दौरान पानी के तेज बहाव में बह गए। घटना रविवार को करीब 8:00 बजे सुबह में हुई दिनभर गोताखोरों को मंगाने में बीत गया और उस व्यक्ति का अता-पता नहीं चल सका। ऐसे में उक्त परिवार में कोहराम मचा रहा ।मालूम हो कि पिछले 3 दिनों से लगातार हुई बारिश से नदी में पानी का बहाव काफी तेज होने के कारण ग्रामीण नदी में घुसकर खोजबीन की हिम्मत नहीं जुटा पाए।

ग्रामीणों ने बताया कि योगेंद्र खेत में काम करने के लिए नदी पार कर उस पार जाना चाह रहे थे। गांव के लोग नदी के उस पार खेती बारी के लिए जाते हैं ।रविवार को योगेंद्र जूही नदी में उतरे पानी के तेज बहाव में बह गए। आसपास रहे लोगों की सूचना पर गांव के लोग जुटे ,पुलिस भी पहुंची, लेकिन नदी में घुसने की हिम्मत किसी को नहीं हुई।

पुलिस व प्रशासन के अधिकारी गोताखोरों को बुलाने की बात करते रहे लेकिन शाम हो गया तलाश शुरू नहीं हो सकी। स्थानीय लोग बताते हैं कि बोरियों हीरामल बीघा समेत कई गांवों के किसानों की खेती नदी के उस पार भी है उक्त इलाके में सब्जी की उपज काफी होती है लोग अपना व्यवसाय करने नदी पार कर के बाजार नालंदा जिले के राजगीर जाते हैं। नदी में पुल का निर्माण होने की मांग होती रही है ।लेकिन शासन प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं गया है।

बता दे की बीते दिनों मुख्यमंत्री ने नालंदा नवादा जिले के इन नदियों का निरीक्षण किया था और समस्या का स्थाई समाधान निकालने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया था।वहीं शव की बरामदगी अभी तक नहीं हुई है ।जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई