नवादा :खेत में गिर विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से युवक की मौत

SHARE:

नवादा/ रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

नवादा जिले के वारिस अलीगंज थाना क्षेत्र के बरनावा पंचायत की वरनामा गांव के बधार में एक व्यक्ति की मौत हो गई ।

मालूम हो कि विद्युत प्रवाहित नंगे तार की चपेट में आने से नरेश पासवान के 32 वर्षीय पुत्र रंजीत पासवान की मौत हो गई। बताया गया कि रंजीत शौच के लिए गांव से पश्चिम उत्तर बधार की ओर जा रहा था। रास्ते में पानी भरे खेत में 440 वोल्ट वाहक विद्युत प्रवाहित तार टूटकर गिरा हुआ था ।






पानी भरे खेत में घुसते ही युवक करंट के झटके से गिर गया मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीण व जदयू के वरनामा पंचायत अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि किसी राहगीर की नजर पानी में गिरे तार से पुलिस ने युवक पर पड़ी उसने बिजली कटवा कर उसे पानी से बाहर निकाला ।लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। पति की मौत के बाद पत्नी दे प्रीति देवी व उसके दो छोटे छोटे बच्चों सहित अन्य परिवारों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। सूचना बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। खबर के बाद भाजपा विधायक करुणा देवी भी गांव पहुंच पीड़ित परिजनों को सांत्वना दिया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई