नवादा :उत्पाद विभाग को मिली बड़ी सफलता , कंटेनर से करीब 15 लाख रुपया का शराब किया गया जप्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकू

नवादा जिला के नरहट थाना के गारो बीघा गांव के निकट उत्पाद विभाग की टीम ने एक कंटेनर को रोककर जांच की, जांच के दौरान उत्पाद विभाग की टीम के अधिकारियों की आंखें फटी की फटी रह गई ।कंटेनर के अंदर भारी मात्रा में विदेशी शराब रखा मिला है जो तस्करी कर ले जाया जा रहा था ।लगभग 15 लाख रुपए मूल्य का विदेशी शराब जप्त किया गया ।






शराब और कंटेनर को उत्पाद विभाग ने जप्त कर लिया चालक और सहायक चालक और कारोबारी भागने में सफल रहा है ।झारखंड की ओर से शराब लाई जा रही थी और इसे कहां आपूर्ति करना था यह जांच के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल पंचायत चुनाव के कारण शराब तस्करी जिस तेजी से की जा रहे उसी तेजी से पुलिस और उत्पाद विभाग भी सक्रिय है और शराबतस्करी को रोकने में जी जान से अधिकारी लगे हैं ।पकड़े जाने के बावजूद तस्कर शराब लाने में जरा भी कोताही नहीं बरत रहे। इधर ध्वस्त किए जाने के बावजूद कारोबारी सुदूर गांव में नदियों और को घरों के किनारे भट्ठी जोड़कर महुआ से शराब बनाने में बाज नहीं आ रहे हैं। फिलहाल विभाग द्वारा शराब की बोतलों की गिनती की जा रही है जिसके बाद ही पता चलेगा की कितने बोतल शराब है और पूरी कीमत क्या है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा :उत्पाद विभाग को मिली बड़ी सफलता , कंटेनर से करीब 15 लाख रुपया का शराब किया गया जप्त