बिहार:स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को पहुंचेंगे किशनगंज, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे रविवार को किशनगंज पहुंचने वाले है ।जिसे लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है ।उनके दौरे को लेकर जोर शोर से तैयारी की जा रही है। श्री पांडेय यहां कई सरकारी कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ साथ बीजेपी के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे ।बीजेपी के प्रदेश कोषाध्यक्ष सह विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने बताया कि श्री पांडेय यहां बीजेपी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष दिवंगत राजेश्वर वैद जी के परिवार से मिलेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे साथ ही शहर के मझिया रोड स्थित बीजेपी कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा ।






जहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 71 वें जन्म दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिक जनों को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना का कार्ड प्रदान किया जाएगा साथ ही उन्हें सम्मानित किया जाएगा। श्री जायसवाल ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री श्री पांडेय अपने तीन दिनों के प्रस्तावित दौरे में एमजीएम मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे ।वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन द्वारा भी उनके दौरे को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है ।जिला प्रशासन द्वारा प्रस्तावित दौरे को लेकर आदेश जारी कर अधिकारियों को विभिन्न दिशा निर्देश दिए गए हैं । डीपीआरओ श्री रंजीत कुमार द्वारा बताया गया कि श्री पांडेय सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे ।

मालूम हो कि 3 अक्टूबर,रविवार को श्री पांडेय दोपहर करीब 11.30 बजे किशनगंज पहुचेंगे ।वहीं वो 4 अक्टूबर को अररिया भी जाएंगे ,जहा कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद पुनः वापस किशनगंज आएंगे और एमजीएम मेडिकल कॉलेज में रात्रि विश्राम करेंगे। जहां से 5 अक्टूबर मंगलवार को सुबह पूर्णिया के लिए प्रस्थान करेंगे ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






बिहार:स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को पहुंचेंगे किशनगंज, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा