किशनगंज : मौलाना कलीम सिद्दीक़ी को रिहा करने की मांग को लेकर उलेमाओं द्वारा जुलुश निकाल कर किया गया प्रदर्शन, जिला पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

SHARE:

उत्तर प्रदेश एटीएस द्वारा अवैध तरीके से धर्मांतरण के मामले में कलीम सिद्दीक़ी को मेरठ से किया गया था गिरफ्तार।

Aimim प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने यूपी सीएम योगी पर साधा निशाना ,कहा दुबारा सत्ता प्राप्ति के लिए दाढ़ी टोपी वालो को बना रहे है योगी निशाना 

किशनगंज /अब्दुल करीम 

मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले में आज उलेमाओं के द्वारा शहर में जुलुश निकाल कर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया ।जुलुश शहर के सुभाष पल्ली से निकल कर पूरे शहर में भ्रमण करने के पश्चात समाहरणालय में समाप्त हुआ ।जुलुश में शामिल उलेमाओं ने केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की है ।

जुलुश में शामिल युवा

मालूम हो कि मेरठ से अवैध तरीके से धर्मांतरण करवाए जाने के आरोप में गिरफ्तार मौलाना कलीम सिद्दीक़ी की रिहाई की मांग को लेकर यह जुलुश निकाला गया है। जुलुश में शामिल नेताओ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने झूठे मामले में मौलाना कलीम सिद्धकी को गिरफ्तार किया है । एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि अगर दस दिन के अन्दर मौलाना कलीम सिद्दीक़ी को रिहा नहीं किया जाता तो पूरे देश भर के लोग सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे ।






प्रदर्शनकारी शमीम रियाज नदवी ने कहा कि मुसलमानों को टारगेट करके झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है जिसे बर्दास्त नहीं किया जा सकता। उन्होने कहा वोट बैंक की खातिर ये तमाम साजिश रचे जा रहे है ,ताकि उत्तर प्रदेश का चुनाव जीत सके साथ ही कहा कि अगर जल्द उन्हें नहीं छोड़ा जाता तो पूरे देश के लोग सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे ।

वहीं प्रदर्शन में AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान भी शामिल हुए और उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपनी नाकामी को छिपाने के लिए मुस्लिम धर्म गुरुओं को निशाना बना रही है ।श्री ईमान ने कहा मोदी ने 56 इंच का सीना रखने और विकास का दावा खोखला है और मोदी ने देश का विनाश किया है ।साथ ही कहा कि योगी दुबारा गद्दी में बैठने के लिए मुस्लिम धर्मगुरुओं एवं अालिमो को निशाना बना रहे हैं ।

हमारी मांग है कि मौलाना कलीम सिद्दीक़ी ,उमर गौतम ,मुफ्ती जहांगीर सहित अन्य सभी लोगो को तुरंत रिहा किया जाए । श्री ईमान ने कहा देश तभी बचेगा जब आपसी सौहार्द रहेगा, लेकिन योगी जी दुबारा सत्ता में आने के लिए दाढ़ी और टोपी वालों के साथ अत्याचार कर रहे है ।श्री ईमान ने कहा कि हमारी अपील है कि सभी धर्म के लोग साथ आकर इसका विरोध करे अगर आज चुप रहेंगे तो कल आप की बारी आएगी। वहीं इस प्रदर्शन में Aimim के जिला अध्यक्ष इशहाक आलम सहित अन्य सैकड़ों लोग शामिल रहे ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई