Search
Close this search box.

बंगाल :पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ चार तस्करो को किया गिरफ्तार,नकदी बरामद,भेजे गए जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भारत नेपाल सीमा से सटे खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के पानीटंकी स्थित गौरसिंह जोत इलाके से पानीटंकी पीपी पुलिस ने छापेमारी कर ब्राउन के साथ चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों में मिया दास (39 ), विकास दास (37), राजा उरांव ( 30 ) और मनिरुल शेख ( 19) शामिल है।

इस संबंध में दार्जिलिंग जिले के ग्रामीण डीएसपी अचिंत्य दास गुप्ता ने बताया कि पानीटंकी पुलिस पोस्ट ने गुप्त सूचना के आधार पर भारत-नेपाल सीमा के पानीटंकी इलाके के गौरसिंह जोत में अभियान चलाया और एक वाहन की तलाशी लिया। तलाशी के क्रम में उक्त वाहन से 45 ग्राम ब्राउन शुगर व 1 लाख 40 हजार नकद राशि बरामद किए गए। साथ ही मौके से चार व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया।

इसके बाद पानीटंकी पुलिस पोस्ट ने जब्त ब्राउन शुगर , नकद व गिरफ्तार व्यक्तियों वाहन के साथ खोरीबाड़ी थाना ले आयी,जहां खोरीबाड़ी पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही के साथ चारों व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर रिमांड की अर्जी पर सिलीगुड़ी कोर्ट भेज दिया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






बंगाल :पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ चार तस्करो को किया गिरफ्तार,नकदी बरामद,भेजे गए जेल

× How can I help you?