किशनगंज :बहादुरगंज में कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन तीन हजार रुपए का 6 लोगो को दिया गया चेक

SHARE:

बहादुरगंज/देवाशीष चटर्जी

बहादुरगंज के वार्ड 06 जुरैल गांव में 06 मृतकों के परिजनों को वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने तीन-तीन हजार रूपए का चेक प्रदान किया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 06 के जुरैल गांव के 06 मृतकों के परिजनों को वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बदरुल आलम के द्वारा कबीर अन्तयेष्टि योजना के तहत तीन तीन हजार रुपए का चेक दिया गया।

वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बदरुल आलम ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व जुरैल गांव के संजीता खातून,सलेतुन निशा,मो जलील,राहेला खातून,ताहिर आलम एवम गुलाम वारिस की मौत हो गई थी।जिसके उपरांत उनके परिजनों को शुक्रवार के दिन सरकारी नियमानुसार कबीर अंत्युष्टि योजना के तहत तीन-तीन हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई