Search
Close this search box.

वाराणसी पुलिस ने किशनगंज के राज अलंकार ज्वेलरी दुकान में मारा छापा ,किशनगंज से गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर मारा छापा,दुकानदार फरार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र से आधा किलो सोना की हुई थी लूट ।

ज्वेलरी दुकानदार फरार ।

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क किया जप्त

किशनगंज /अब्दुल करीम

सीमावर्ती किशनगंज जिले में आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी पुलिस द्वारा छापेमारी किए जाने से हड़कंप मच गया ।वाराणसी के कोतवाली थाना कि पुलिस ने शहर के सोनार पट्टी में स्थित राज अलंकार ज्वेलरी शॉप में छापेमारी की है। बताया जाता है कि वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र में बीते दिनों आधा किलो सोना की लूट हुई थी ।जिसके बाद पुलिस पड़ताल में जुटीं हुई थी और इस लूट कांड में किशनगंज क़ुतुब गंज हाट के युवक इरफान की संलिप्तता सामने आई थी ।

जिसके बाद वाराणसी पुलिस ने कुतुबगंज हाट से युवक इरफान को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार इरफान को लेकर किशनगंज पुलिस के साथ वाराणसी पुलिस राज अलंकार ज्वेलरी शॉप पहुंची लेकिन दुकानदार होसियार निकला और मौका देखकर फरार हो गया। इस छापेमारी के दौरान किशनगंज पुलिस भी यूपी पुलिस के साथ मौजूद रही ।

पुलिस सूत्रों से न्यूज लेमनचूस मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार युवक ने वाराणसी में लूट कि कई घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल किशनगंज पुलिस वाराणसी पुलिस को लेकर थाना गई है ।जहा मामले को लेकर जांच किया जा रहा है। दूसरी तरह गिरफ्तार युवक की पत्नी का कहना है कि वाराणसी पुलिस ने उसके पति को बुधवार को ही उठाया था और उसे ढूंढने वो थाना भी गई थी ।

लेकिन उसका कोई पता नहीं चला था। युवक की पत्नी का कहना है कि उसका पति निर्दोष है और उसे फसाने की कोशिश की जा रही है।वाराणसी पुलिस ने ज्वेलरी शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे के हार्ड डिस्क को भी जप्त कर लिया है ।इस गिरफ्तारी को लेकर किशनगंज एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया की किशनगंज पुलिस के सहयोग से इरफान को गिरफ्तार किया गया था एवं उसके पास से पुलिस द्वारा लूट का कुछ सामान भी बरामद किया गया है ।श्री अंसारी ने कहा कि पुलिस आगे कि कारवाई कर रही है ।






वाराणसी पुलिस ने किशनगंज के राज अलंकार ज्वेलरी दुकान में मारा छापा ,किशनगंज से गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर मारा छापा,दुकानदार फरार

× How can I help you?