Search
Close this search box.

नवादा :ऑटो की टक्कर से एक युवक की मौत,एक घायल ,परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकू

नवादा जिले के कादिरगंज ओपी थाना क्षेत्र के जमुआमां मोड़ के निकट तेज रफ्तार टेंपो की टक्कर में एक बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ।परिजन नेपाली कुमार ने बताया कि आसढी़ गांव के गोपाल कुमार की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हुई है। वहीं दूसरा अखिलेश कुमार गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों लोग गांव से मोटरसाइकिल में पेट्रोल पंप तेल डलवाने गए थे। जहां से वह वापस लौट रहे थे, उसी दौरान शराब के नशे में धुत टेंपो चालक ने सीधा बाइक में टक्कर मार दिया।

जिसके कारण बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह दूसरे घायल हो गए। मौत की जानकारी मिलते ही परिवार वाले में कोहराम मच जगया। गांव के लोगों ने यह आरोप लगाया हैं कि टेंपो चालक ज्यादातर नशे में रहते हैं और तेज रफ्तार गाड़ी चलाते हैं। जिसके कारण ही इस तरह का घटना हो रही है। कुछ दिन पूर्व भी टेंपो चालक की लापरवाही के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई थी। परिजन ने शराब के नशे में होने की बात कही है ।

फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिए हैं। दूसरे व्यक्ति की प्राइवेट अस्पताल में इलाज की जा रही है। पूरे मामले पर थाना प्रभारी सूरज कुमार ने कहा है कि टेंपो चालक फरार हो गया हैं। टैंपू को जब्त कर लिया गया है। जल्द ही चालक की पता लगाया जाएगा। आवेदन के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। 

नवादा :ऑटो की टक्कर से एक युवक की मौत,एक घायल ,परिजनों में मचा कोहराम

× How can I help you?