Search
Close this search box.

नेपाल से सांस्कृतिक रिश्ते ही नहीं बल्कि आध्यात्मिक रिश्ते भी -राजनाथ सिंह

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

भारत-नेपाल का रिश्ता ‘रोटी-बेटी’ का है। दुनिया की कोई भी ताकत इस रिश्ते को तोड़ नहीं सकती – राजनाथ सिंह उक्त बातें सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तराखण्ड के लोगों से जनसंवाद रैली के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहीं साथ ही कहा कि नेपाल से आत्मिक ही नहीं धार्मिक भावनाए भी जुड़ी हुई हैं ।

रक्षा मंत्री ने कहा कि में

विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि भारतीयों के मन में कभी भी नेपाल को लेकर किसी भी प्रकार की कटुता पैदा हो ही नहीं सकती है।इतना गहरा संबंध हमारे साथ नेपाल का है। हम मिल बैठकर इन सब समस्याओं का समाधान करेंगे ।हमारे यहां गोरखा रेजिमेंट ने समय समय पर अपने शौर्य का परिचय दिया है। उस रेजिमेंट का उद्घोष है कि “जय महाकाली आयो री गोरखाली”। महाकाली तो कलकत्ता, कामाख्या और विंध्यांचल में विद्यमान हैं। तो कैसे भारत और नेपाल का रिश्ता टूट सकता है । श्री सिंह ने कैलाश मानसरोवर यात्रा की दूरी कम होने सहित भारत सरकार द्वारा उत्तराखंड के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों का भी जिक्र किया

नेपाल से सांस्कृतिक रिश्ते ही नहीं बल्कि आध्यात्मिक रिश्ते भी -राजनाथ सिंह

× How can I help you?