Search
Close this search box.

 नवादा :खाद की किल्लत से किसान परेशान,बिस्कोमान परिसर में खाद के लिए उमड़ी हजारों की भीड़ 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा से रामजी प्रसाद के साथ कुमार रिंकू की रिपोर्ट 


नवादा जिले में खाद की किल्लत से किसान परेशान है। एक बोरा यूरिया के लिए किसानों को दर-दर की ठोकर खानी पड़ रही है । बिस्कोमान भवन में आज के लिए हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष किसान चिलचिलाती धूप में खड़े हुए देखे गए । किसानों ने बताया कि सुबह 5:00 बजे से ही वह लोग लाइन में खड़े हैं । लेकिन अभी तक उन्हें खाद नहीं मिल पाई है ।किसानों ने कहा  सरकार कहती है सब व्यवस्था ठीक है सरकार देख ले क्या यही व्यवस्था है एक दो नहीं हजारों की संख्या में महिला और पुरुष के साथ हमलोग एक बोरा उर्वरक लेने बिस्कोमान भंडार में कड़ी धूप में खड़े है ।

किसानों ने कहा बावजूद इसके उन्हें उर्वरक का बोरा मिलने के उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है ।किसानों का कहना है की प्रबंधक काली कमाई करने में लगे है । लाख प्रयास करने के बावजूद किसानों को उर्वरक प्राप्त करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है एक तो प्रकृति की मार जो लगातार कई दिनों से बरसा नहीं दे रही है तो दूसरी  और उर्वरक की कमी किसानों की कमर तोड़ रहा हैं।

आरोप है कि बिस्कोमान हो चाहे इफको सभी के प्रबंधक काली कमाएं करने में लगे हैं एक तो ऊपर से खाद की आपूर्ति कम दूसरे प्रबंधकों द्वारा उसे कालाबाजारी में खुले बाजार में बेच देने का किसान आरोप लगा रहे हैं ।वहीं किसानों ने कहा की सिर्फ एक काउंटर बनाया गया है जिससे और परेशानी हो रही है। भारी भीड़ को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी तरह का हंगामा ना हो ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






 नवादा :खाद की किल्लत से किसान परेशान,बिस्कोमान परिसर में खाद के लिए उमड़ी हजारों की भीड़ 

× How can I help you?