किशनगंज/विजय कुमार साहा
टेढ़ागाछ प्रखंड के हवाकोल पंचायत अंतर्गत गोड़िया हाट स्थित मरिया धार में वर्षो से कलवर्ट ध्वस्त है।जिससे लोगों को गोड़िया हाट स्थित पंचायत भवन,उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुलाहगी एवं आसपास के गाँव में आने जाने में स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती है।
यहाँ के लोगों को गाँव से मुख्य सड़क तक जाने के लिए इस मारिया धार को पार करना पड़ता है,फिरभी वर्षों से पड़ा ध्वस्त कलवर्ट की सुधि किसी को नहीं है।स्थानीय मुखिया,पंचायत समिति,प्रखंड प्रमुख,जिला पार्षद,विधायक,सांसद किसी जनप्रतिनिधियों को गोड़िया हाट स्थित मारिया धार में विगत 10 वर्षों से ध्वस्त कलवर्ट से आवाम को हो रही परेशानी से कोई सरोकार नहीं है।
स्थानीय लोगों ने विधायक से गोड़िया हाट स्थित मारिया धार में आरसीसी पुल निर्माण कराने की मांग की है।
Post Views: 185