किशनगंज :टेढ़ागाछ बीडीओ ने बैंक एवं कृषि विभाग के अधिकारियों संग की बैठक,दिए आवश्यक दिशा निर्देश

SHARE:

किशनगंज/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड विकास पदाधिकारी गनौर पासवान
ने टेढ़ागाछ प्रखंड कार्यालय स्थित टेढ़़ागाछ प्रखंड के अलग-अलग बैंक कर्मियों के पदाधिकारीयों और कृषि विभाग के कर्मियों के साथ बैठक आयोजित किया ।बताते चलें की कर्मचारियों के साथ बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओं की राशि बैंक कर्मियों को तुरंत लाभुकों के खाते में हस्तांतरित कराने का निर्देश दिया। वृद्धा पेंशन योजना, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा पेंशन योजना, कबीर अंत्येष्टि योजना,सहित इन सभी सरकारी योजनाओं की राशि बैंकों के माध्यम से भेजा जाता है।






उसके बाद लाभुक बैंक से अपना निकासी करते हैं। कई बार सूचना मिलने के बाद यह बताया जाता है की बैंक द्वारा राशि मुहैया कराने में आनाकानी की जाती है । जबकि यह राशि सरकार द्वारा कल्याणकारी योजना के लिए लाभुकों को समय पर मुहैया करा दिया जाता है ।जिसको लेकर बीडीओ ने सभी बैंक कर्मियों के साथ बैठक कर बैंक कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए ।साथ हीं साथ कृषि पदाधिकारी उदय शंकर को भी टेढ़ागाछ बीडीओ ने कई दिशा निर्देश बैठक में दिए,ज्ञांत हो की किसानों को मिलने वाली सामग्री से सब्सिडी का पैसा सीधे बैंक के खाता में दिया जाता है। उसको लेकर भी कृषि पदाधिकारी को कई दिशा निर्देश बैठक में दिया गया। साथ ही साथ फसल क्षति किसान सम्मान सहायता अन्य लाभकारी कल्याणकारी योजनाओं का रुपया बैंक के अकाउंट में किसानों को भेजा जाता हैः जहां बैंक से किसानों को रुपैया निकालने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।इसकी समस्या को लेकर भी बीडीओ ने सभी कर्मियों के साथ बैठक कर समस्याओं को दूर करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिए आज के बैठक दिया।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




सबसे ज्यादा पड़ गई