डांगुजोत प्राथमिक विद्यालय में तिरंगा नही फहराए जाने से ग्रामीण नाराज़

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

देश का आजादी का जश्न पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, लेकिन विडंबना ही कही जायेगी कि खोरीबाड़ी प्रखंड के बिन्नाबाड़ी पंचायत के डांगुजोत प्राथमिक विद्यालय में तिरंगा झंडा नहीं फहराया गया,जिसे लेकर स्कूल के बच्चों के अभिभावक नाराज हैं। अभिभावकों का कहना है कि  75 वें स्वतंत्रता दिवस पूरे भारत के साथ -साथ खोरीबाड़ी व नक्सलबाड़ी प्रखंड के विभिन्न स्कूलों, पार्टी कार्यालयों,  संस्थानों व विभिन्न संगठनों ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाया व आन-बान-शान के साथ तिरंगा फहराते हुए तिरंगे को सलामी दी गई , तो फिर खोरीबाड़ी प्रखंड के बिन्नाबाड़ी पंचायत के डांगुजोत प्राइमरी स्कूल में झंडा क्यों नहीं फहराया गया है ?






जबकि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए झंडा फहराया जा सकता था तो फिर फहराया क्यों नहीं गया ?स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार डांगुजोत प्राइमरी स्कूल में 26 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस के मौके पर भी झंडा नहीं फहराया गया था। वहीं अब स्वतंत्रता दिवस पर भी झंडोत्तोलन नहीं होने से लोगो में नाराजगी है और अभिभावकों ने विद्यालय के शिक्षकों के ऊपर कारवाई की मांग प्रशासनिक अधिकारियों से की है ।वहीं इस संबंध में विद्यालय के शिक्षकों से कारण जानने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




डांगुजोत प्राथमिक विद्यालय में तिरंगा नही फहराए जाने से ग्रामीण नाराज़