किशनगंज :बहादुरगंज के छलका बांध में लोगो के नहाने पर लगाई गई रोक,मौके पर पुलिस तैनात

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

बहादुरगंज प्रखंड के बाँसबारी गाँव में बना बहुचर्चित छलका बांध में डूबने से हुए दो लोगों की मौतों के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आई है। जिला पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर बहादुरगंज पुलिस एवं प्रखण्ड प्रशासन छलका बांध जाने वालों पर हुई सख्ती से पेश आते हुए छलका बांध को खाली करवाने का कार्य कर रही है। साथ ही साथ प्रशासन द्वारा आम लोगों से अपील कर जगह को खाली करवाया गया। वहीं सोमवार के दिन छलका बांध पर आमजनो की भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस छावनी में तब्दील हो गई।






ज्ञात हो कि वर्षों पूर्व सिंचाई के मद्देनजर छलका बांध का निर्माण किसानों की सहूलियत के लिए किया गया था। परंतु बीते दिन सोशल मीडिया के द्वारा अचानक सुर्खियों में आए छलका बांध में रोज हजारों लोगों की तादाद में लोग मौज मस्ती के लिए पहुंचने लगी थे। वहीं गत चार अगस्त को बहादुरगंज बाजार निवासी 12 वर्षीय एक बच्चे की मौत वहां डूबने से हो गई थी।

वही 14 अगस्त को एक 22 वर्षीय युवक की भी मौत छलका बांध में नहाने के दौरान डूबने से हो गई। जिस कारण यह बांध फिर से सुर्खियों में आ गया। युवक की मौत से स्थानीय ग्रामीण काफी आक्रोशित थे और लगातार प्रशासन से अपील कर रहे थे के छलका बांध आने वाले लोगों पर रोक लगाया जाए। जिसके मद्देनजर बहादुर पुलिस प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए छलका बांध में दो मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस जवानों की तैनाती की है एवं ग्रामीणों के सहयोग से वहां आने वाले लोगों को बैरंग वापस लौटा रही है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




किशनगंज :बहादुरगंज के छलका बांध में लोगो के नहाने पर लगाई गई रोक,मौके पर पुलिस तैनात