किशनगंज :डीएम डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में आपूर्ति टास्क फोर्स की हुई बैठक, एजीएम से पूछा गया स्पष्टीकरण

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।  
  इस बैठक में पीडीएस विक्रेता के द्वारा खाद्यान्न उठाव व वितरण,सीएमआर गोदाम से खाद्यान्न उठाव,किरासन तेल उठाव व वितरण,पीडीएस दुकानों का निरीक्षण,राशन कार्ड के लिए प्राप्त आवेदन व नए राशन कार्ड वितरण,अवैध एलपीजी,आरटीपीएस मामला समेत अन्य बिन्दुओं पर विस्तृत समीक्षा हुई।बैठक में सभी विपणन पदाधिकारी,सहायक गोदाम प्रबंधक भी उपस्थित थे। डीएम के द्वारा नव स्थानांतरित ठाकुरगंज एजीएम को प्रभार आदान प्रदान शीघ्र करने तथा अनुपस्थित उठाव प्रभारी सह एजीएम निर्मल कुमार को स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया।

वहीं पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन को लेकर अनुमंडल एवं प्रखंडवार गहन समीक्षा की गई। वैश्विक महामारी कोरोना काल में पीएमजीकेवाई और एनएफएसए अंतर्गत लाभुकों को खाद्यान्न उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु सभी मार्केटिंग ऑफिसर तथा सभी सहायक गोदाम प्रबंधक के कार्यों की समीक्षा हुई तथा सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार खाद्यान्न वितरण का निर्देश दिया गया।






समीक्षा के क्रम में डीएम के द्वारा निर्देश दिया गया कि खाद्यान्न आपूर्ति हेतु खाद्यान्न उठाव के बाद वितरण करने में अनावश्यक विलंब नही करें। सरकार के निर्देश के आलोक में लाभुकों के प्रति परिवार निर्धारित अनाज उपलब्ध कराने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी,अपर अनुमंडल पदाधिकारी और जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पीडीएस डीलर का औचक निरीक्षण कर आवश्यकता अनुसार खाद्यान्न उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु नियमानुसार कार्रवाई करें तथा सभी दुकानों पर खाद्यान्न की कीमत,मात्रा आदि संबंधित डिसप्ले निश्चित रूप से लगवाएं।साथ ही, किरासन तेल के उठाव व वितरण तथा राशन कार्ड वितरण की समीक्षा कर डीएम ने आवश्यक निर्देश एसडीएम को दिया।

अवितरित राशन कार्ड को दिनांक 21 अगस्त तक वितरित करने का निर्देश दिया गया।गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत माह मई, 2021 से जून, 2021 हेतु लक्ष्यित जन वितरण प्रणाली अन्तर्गत प्रत्येक लाभुकों को प्रति माह 05 किलोग्राम मुफ्त खाद्यान्न का आवंटन किया गया है।आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी,जिला आपूर्ति पदाधिकारी,डीएम/एसएफसी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। उक्त जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रंजीत कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




सबसे ज्यादा पड़ गई