किशनगंज/विजय कुमार साहा
टेढागाछ जदयू प्रखंड अध्यक्ष शाहिद आलम व अति पिछड़ा प्रकोष्ट प्रदेश महासचिव(जदयू) सह रानीगंज विधानसभा प्रभारी संतलाल मंडल ने टेढागाछ प्रखंड क्षेत्र के हवाकोल पंचायत स्थित रेतुआ नदी के कटाव क्षेत्र गांव का दौरा किया। श्री मंडल ने बताया कि हवाकोल पंचायत के मंडल टोला के पास मध्य विद्यालय स्कूल भवन नदी की कटाव की चपेट में है, इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दिया गया था, जिसको लेकर शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के कटाव क्षेत्र का दौरा किया।

उन्होंने बताया कि कुछ ही दिन बाद बरसात का मौसम आने वाला है और नदी में पानी आना शुरू हो गया है और धीरे-धीरे नदी स्कूल भवन एवं दर्जनों गॉव को नदी की चपेट में लेने की काफी संभावना है। श्री मंडल ने बताया कि काटाव रोधक कार्य अभी तक स्थल पर शुरू नहीं किया गया है और जिला प्रशासन से अभिलंब काटाव रोधक कार्य शुरू कराने की मांग की है। मंडलटोला गांव को भी नदी से बचाने को लेकर व्यापक व्यवस्था कराने की मांग की है ताकि आने वाले बरसात से पहले गांव और विद्यालय भवन को नदी की चपेट से बचाया जा सके।
वही प्रखंड अध्यक्ष शाहिद आलम ने बताया कि इसकी सूचना हमलोगों ने जिला पदाधिकारी किशनगंज को दिया जाएगा। ताकि स्कूल भवन और मंडल टोला को नदी की कटाव से बचाया जा सके। मौके पर पंचायत अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद मंडल,मनोज मंडल,पंचानन्द मंडल,अनिरूध गिरी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।