किशनगंज :नटवापारा पुल के समीप पुलिस ने 5.590 ग्राम गांजा के साथ तीन व्यक्ति को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

जिला पुलिस के द्वारा नशे के धंधेबाजों के खिलाफ लगातार कारवाई की जा रही है। एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर पुलिस हर दिन नशे से जुड़े धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है ।वहीं बीती रात नटवापारा पुल के समीप बहादुरगंज थाने की गस्ती दल के द्वारा पुल के समीप सुनसान अवस्था में एक मोटरसाइकिल को खड़ी कर तीन व्यक्ति को मोबाइल पर बात करते  देखा।जहां गस्ती दल के द्वारा मौके पर तीनों लोगों की तलाशी ली गई।तलाशी के क्रम में एक व्यक्ति के जेब से 5.590 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान  मो गुफरान,साबिर आलम एवम सहजाद आलम सभी साकिन सकौर निवासी के रूप में हुई है।वहीं तीनो आरोपियों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 227/21 ,धारा 8।20(b)(¡¡)(A)एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनो को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




किशनगंज :नटवापारा पुल के समीप पुलिस ने 5.590 ग्राम गांजा के साथ तीन व्यक्ति को किया गिरफ्तार, भेजा जेल