किशनगंज: एसपी के निर्देश पर किशनगंज शहर में पुलिस की ताबड़तोड़ रेड में 16 गिरफ्तार,स्मैक एवं चोरी का सामान बरामद

SHARE:

चोरी और नशीले पदार्थों की बिक्री एवम् सेवन में पायी गई है इनकी संलिप्तता

किशनगंज/रणविजय

बिहार के सीमावर्ती जिला किशनगंज के खासकर किशनगंज शहर में आए दिन चोरी,छिनतई के अलावे मादक पदार्थों की तस्करी बिक्री और सेवन जैसी घटनाओं में एकाएक वृद्धि से त्रस्त शहरवासियों को निजात दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के द्वारा दिये गये निर्देशालोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, किशनगंज अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में किशनगंज टाउन थानान्तर्गत चोरी, नशीले पदार्थ के कारोबारी तथा इसके सेवन करने वालों एवं अवैध शराब के विरूद्ध गठित पुलिस टीम द्वारा छापेमारी कर गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है।

जप्त समान






इस अभियान में पुलिस निरीक्षक सह टाउन थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु,स0अ0नि0 संजय कुमार,पौआखाली थाना, स0अ0नि0 दिनेश कुमार, कोचाधामन थाना,सिपाही प्रमोद कुमार एवं सुमित कुमार, दोनों तकनीकी शाखा तथा थाना के सशस्त्र बल शामिल हैं।उक्त टीम द्वारा पिछले दो दिनों में किशनगंज शहर के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर कुल-16 चोर,स्मैकर, शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया।जिनके पास से निशानदेही पर स्मैक,चोरी के कई सामान एवं स्प्रीट बरामद किया गया है। पकड़ाये अभियुक्तों के विरूद्ध किशनगंज थाना कांड सं0-379/21, 382/21 एवं 383/21 दर्ज कर इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

इस मामले की पूरी जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। उधर बताया जाता है कि किशनगंज पुलिस का यह अभियान फ़िलहाल जारी है।इस बीच पुलिस की इस कार्रवाई से पुरे शहर में अवांछित गतिविधियों में शामिल असमाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है।पुलिस की सख्ती देख असमाजिक तत्व भूमिगत हो गए हैं और पिछले दो दिनों से शहर में अपराधिक वारदात वगैरह की घटना की सूचना भी अप्राप्त है।दूसरी ओर शहर वासियों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है।






गिरफ्तार अभियुक्त का नामः

  1. मो0 बिलाल
  2. मो0 तबरेज
  3. मो0 लुकमान
  4. प्रेम कुमार, चारों साकिनान-चुड़ीपट्टी
  5. मो0 फारूक, सा0-माछमारा
  6. अंकित आनंद, सा0-दहीपट्टी
  7. कामरान खान, सा0-सौदागर पट्टी
  8. सुलेमान,
  9. मोना
  10. मो0 आजाद, सभी साकिनान-कागजिया बस्ती
  11. कौसर आलम
  12. विश्वनाथ पोद्दार
  13. जोकिर
  14. मो0 जमीरूल
  15. असगर आलम, सभी साकिनान-सिंघिया
  16. मो0 अरबाज, सा0-रूईधासा
    सभी थाना व जिला-किशनगंज

बरामदगीः

12 पुड़िया स्मैक (4.940 मिलीग्राम), एक सिलाई मशीन, पाँच स्टील का गिलास, चार माचिस, दस ब्लेड, 20 स्मैक पीने वाला पन्नी, एक प्रेशर कुकर, एक चोंगा (लाउडस्पीकर), एक अल्युमिनियम का ढक्कन, तीन माईक्रोस्कोप, एक बोलेरो एवं 1200 लीटर स्प्रीट शामिल है।




आज की अन्य खबरें पढ़े :






सबसे ज्यादा पड़ गई